पाकुड़िया. प्रखंड के सभी पंचायत मुख्यालयों में गुरुवार को रोजगार दिवस का आयोजन किया गया. बन्नोग्राम, मोगलाबांध, बसंतपुर, खाकसा, पाकुड़िया, खजूरडंगाल, बीचपहाड़ी, गणपुरा, बनियापसार, डोमनगडिया, बड़ा सिंहपुर पंचायत कार्यालय में मुखिया, पंचायत सचिव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. साथ ही समस्याओं के समाधान का आश्वसन दिया. पाकुड़िया पंचायत की मुखिया अनीता सोरेन ने अपने पंचायत कार्यालय में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने उपस्थित लोगों को मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है