प्रतिनिधि, पाकुड़िया. प्रखंड में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक छात्रों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए चार केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें कन्या उच्च विद्यालय, चौकीसाल उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय गणपुरा और प्लस टू विद्यालय पाकुड़िया शामिल हैं. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. 12वीं में गणित, राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई जबकि 10वीं में विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, बंगला और संथाली की परीक्षा संपन्न हुई. जिला प्रशासन के निर्देश पर परीक्षा को फाइनल बोर्ड की तरह अनुशासन और समय प्रबंधन के साथ कराया जा रहा है. प्रश्न पत्र बोर्ड पैटर्न पर तैयार किए गए हैं और छात्रों में परीक्षा को लेकर गंभीरता दिख रही है जिससे प्रशासन का उद्देश्य सफल होता नजर आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

