लिट्टीपाड़ा. सोनाधानी गांव की महिला से मारपीट मामले में फरार चल रहे आरोपी सोनधानी निवासी बाबूधन मरांडी व प्रधान मरांडी के घर पुलिस ने बुधवार को इश्तिहार चिपकाया है. कोर्ट से निर्गत आदेश के बाद यह कार्रवाई की गयी है. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार व एसआइ अनिल पंडित दलबल के साथ गांव पहुंचे. दोनों आरोपी के घर के दीवाल पर इश्तिहार चिपकाया. थाना प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2009 में दोनों आरोपी पर मेरी फ्लोरेंस हेंब्रम के साथ मारपीट को लेकर लिट्टीपाड़ा थाना कांड संख्या 12/09 दर्ज है. मामले में दोनों आरोपी जेल भी गया था. बाद में बेल में छूटने के बाद दोनों आरोपी वर्ष 2018 से फरार चल रहे है. यदि कुछ दिनों में थाने या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपी के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है