पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने शहर में हुई चोरी मामले का उद्भेदन किया है. शहर कोल स्थित रेल कर्मचारी आनंद मोहन शाह के घर में हुई चोरी के मुख्य आरोपी समेत उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को मुख्य आरोपी चांद शेख को गिरफ्तार किया गया था. वहीं उसके दूसरे दिन शुक्रवार को नल पोखर निवासी अमन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने बताया कि शहर कोल व केकेएम कॉलेज के पास बीते दिनों दो घरों में ताला तोड़कर चोरी हुई थी. मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने उक्त घटना को स्वीकार किया है. बताया कि इसके पास से ताला तोड़ने वाला दो छोटा सब्बल बरामद किए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है