पाकुड़िया. एनीमिया मुक्त भारत को लेकर पाकुड़िया सीएचसी में सोमवार को आये हुए कई मरीजों की एनीमिया स्क्रीनिंग सह जांच की गयी. डॉ मंजर आलम ने बताया कि यह कार्यक्रम 29 मार्च तक चलेगा. प्रखंड के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों में भी एनीमिया स्क्रीनिंग सह जांच की जा रही है. हीमोग्लोबिन की जांच की जा रही है. जांच के पश्चात एनीमिया से ग्रसित पाए जाने वाले मरीजों को उम्र के हिसाब से दवा दी जा रही है. एनीमिया मुक्त भारत के तहत बच्चों, युवाओं और महिलाओं की जांच और उपचार कर एनीमिया मुक्त भारत बनाने का काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

