महेशपुर. जेबीवीएनएल ने बुधवार को महेशपुर प्रखंड परिसर में ऊर्जा मेला का आयोजन किया. इसमें सहायक अभियंता प्रभातेश्वर तिवारी और कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित थे. कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू ने बताया कि मेले में बिजली से संबंधित 16 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 04 नए कनेक्शन, 05 मीटर रिप्लेसमेंट, 01 मीटर सुधार, 01 बिजली डिस्कनेक्शन, 01 नाम बदलने और चार अन्य कार्य शामिल हैं. इस मेले का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान करना और उपभोक्ताओं को बिजली बिल आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देना था. मौके पर उमेश महतो, जीवन प्रमाणिक, आशादुल शेख, सीपन शेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

