पाकुड़िया. स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना के विरोध में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताल कर दी. जीएनएम, एएनएम, अनुबंध कर्मचारी संघ, चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, एमपीडब्ल्यू, पारा मेडिकल एनएचएम और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने आपातकालीन सेवा को छोड़कर स्वास्थ्य व्यवस्था ठप कर दी. हड़ताल के कारण इलाज कराने आए मरीजों को बिना उपचार कराये लौटना पड़ा. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं जारी रही. लैब टेक्नीशियन नागेश कुमार ने बताया कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है