पाकुड़. सावन मास के तीसरे सोमवार को जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों के शिवालय हर हर महादेव, बम बम भोले के जयघोष से गुंजायमान रहा. शहर के शिव शीतला मंदिर, दूधनाथ मंदिर, महाकाल मंदिर, भगतपाड़ा आदि मंदिरों में भक्त पूजा-अर्चना करते दिखे. श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में पूजा-अर्चना करते देखे गए. शिव मंदिरों पर सुबह आरती के समय से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, घी, शहद और शर्करा समेत अन्य पूजन सामग्री के साथ अभिषेक किया. महिला, पुरुष, बच्चे, जवान, बुजुर्ग सभी भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे हुए नजर आए. गौरतलब है सावन के महीने में सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए विशेष माना जाता है. पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा उत्साहित दिखी. पंडित अश्वनी झा ने कहा कि सावन महीने में भगवान शिव की पूजा से मनवांछित फल प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि भगवान भोले शंकर को दूध, दही, घी, मक्खन, गंगाजल, बिल्व पत्र, आक, धतूरा आदि चढ़ाना चाहिए, क्योंकि इस माह में भगवान भोले नाथ की सच्चे मन से आराधना की जाये, तो उसे मनवांछित फल प्राप्त होता है. वहीं, सत्य सनातन संस्था की ओर से शहर के शिवालयों में पूजन सामग्री का वितरण किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है