पाकुड़ नगर. 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव ने शुक्रवार को सिदो-कान्हू पार्क में संथाल विद्रोह के महानायक सिदो-कान्हू की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ देश की आजादी में सिदो-कान्हू का योगदान अविस्मरणीय है. उनके नेतृत्व में 1855 में शुरू हुआ संथाल हूल आदिवासी अस्मिता, स्वाभिमान और स्वराज की प्रेरणा बना. इस मौके पर उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे महान स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों से प्रेरणा लें और समाज व देश के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं. कार्यक्रम में हबीबुर्रहमान, हलीम अंसारी, दयानंद भगत ने भी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सिदो-कान्हू के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है