महेशपुर. महेशपुर खांपुर पंचायत के मुर्गाडांगा रस्सी टोला में डीएमएफटी फंड से पीसीसी सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों के विरोध की खबर प्रभात खबर अखबार में प्रकाशित करने के बाद विभाग रेस हो गया. बताते चलें कि बीते मंगलवार को खांपुर मुर्गाडांगा रस्सी टोला में पीसीसी सड़क निर्माण चल रहा था. इसी दौरान रस्सी टोला के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर गुणवत्ता मानकों के विपरीत कार्य करने को लेकर विरोध किया था. इसको लेकर प्रभात खबर अखबार ने मुर्गाडांगा रस्सी टोला में सड़क निर्माण का लोगों ने किया विरोध शीर्षक के साथ खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. वहीं सहायक अभियंता प्यारेलाल मरांडी व धर्मदास कुजूर मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को सहायक अभियंता विजय कुमार के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे. कार्यपालक अभियंता श्री मंडल ने सड़क निर्माण कार्य स्थल पहुंचकर मौजूद संवेदक व कर्मियों को कार्य में सुधार का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने पानी छिड़काव, अच्छी गुणवत्ता वाली सीमेंट को लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किए गए कार्य में जो अनियमितता थी, उन्हें ठीक कराया जा रहा है. आगे होनेवाले कार्यों में भी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

