महेशपुर. सीएचसी परिसर में शुक्रवार को गोद लिए गये कुल 15 यक्ष्मा मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू व बीएम शैलेश कुमार ने संयुक्त रूप से बीच किट का वितरण किया. कहा कि महेशपुर सीएचसी की ओर से निक्षय मित्र के रूप में 15 यक्ष्मा मरीजों को गोद लिया गया है. गोद लिए गये सभी मरीजों को छह माह तक प्रत्येक महीने पोषण किट उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि उन्हें पौष्टिक आहार मिल सके. मौके पर जगरनाथ कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

