पाकुड़. आरपीएफ के नवनियुक्त इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को अपना योगदान दिया. उन्होंने निवर्तमान आरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप यादव से पदभार लिया. रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस अवसर पर संजय कुमार सिंह को बुके आदि से सम्मानित किया. पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने बताया कि क्राइम कंट्रोल हमारी पहली प्राथमिकता होगी. यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. महिलाओं के लिए खासकर विशेष रूप से ध्यान रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है