महेशपुर. अर्जुनदहा पंचायत के बलियापतरा के बुरू टोला में 25 केवीए क्षमता का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. गांव में लंबे समय से ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण ग्रामीणों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा था. झामुमो केंद्रीय समिति की सदस्य उपासना मरांडी ने तत्परता दिखाते हुए विभागीय अधिकारियों से संपर्क साधा. नये ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई. उनके प्रयासों से अब गांव में फिर से रोशनी लौट आई है. ग्रामीणों ने उपासना मरांडी के प्रति आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

