लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा पंचायत अंतर्गत हेटबंधा कारमटोला में मंगलवार को नये आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन बीडीओ संजय कुमार एवं मुखिया शिव टुडू ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने सेविका को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही पेयजल और फेवर ब्लॉक की व्यवस्था के लिए पंचायत सचिव को निर्देशित किये. सेविका मती मरांडी ने बताया कि 2007 से किराए के भवन में केंद्र चलाना पड़ता था, जिससे बरसात में काफी परेशानी होती थी. मौके पर कनीय अभियंता प्रदीप टुडू, पंचायत सचिव कुंदन कुमार, रोजगार सेवक वसीम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है