महेशपुर. प्रखंड के काठशाला गांव में शनिवार को वेदांत आश्रम में चैती दुर्गा पूजा (वासंती पूजा) के आठवें दिन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां महागौरी की पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान आश्रम के स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महाराज मौजूद थे. वहीं पुरोहित रतिकांत झा, प्रोनोतो चौधरी व मलय चटर्जी ने बताया कि मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना की गयी. नवरात्रि के आठवें दिन का महत्व बहुत अधिक होता है. इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. मां महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है. इनकी चार भुजाएं हैं और मां बैल की सवारी करती हैं. मां का स्वभाव शांत है. अष्टमी तिथि से मां के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. पूजा-अनुष्ठान के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर साधन ठाकुर, उज्ज्वल भुईमालि, आनंद झा, विकास माल, दुर्गा दास, मुकुल सरकार, जिष्णु मालाकार, प्रशांत पाल आदि भक्त मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है