23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरदार पटेल की विचारधारा में एकता, राष्ट्रहित के प्रति समर्पण का संदेश

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर सिदो-कान्हू पार्क से "सरदार @150 पदयात्रा " का आयोजन उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में हुआ। उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया सहित कई अधिकारियों ने पदयात्रा की शुरुआत की। पदयात्रा वीआईपी रोड से बैंक कॉलोनी स्टेडियम तक लंबी हुई, जहाँ सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छात्र, स्काउट- गाइड, एनसीसी, एनएसएस स्वयंसेवक एवं नागरिकों ने राष्ट्रीय एकता और जन-जागरण का संदेश दिया। उप विकास आयुक्त ने युवाओं में एकता और राष्ट्रप्रेम जागृत करने के महत्व पर जोर दिया और आयोजन को सफल बनाने वाले सभी को धन्यवाद दिया। पदयात्रा का उद्देश्य सकारात्मक सामाजिक बदलाव को प्रेरित करना है।

सिदो-कान्हू पार्क से निकाली गयी सरदार @150 पदयात्रा, डीडीसी ने कहा संवाददाता, पाकुड़ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित “सरदार @150 पदयात्रा ” जिले में पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुई. पदयात्रा का शुभारंभ आज सिदो-कान्हू पार्क से उप विकास आयुक्त श्री महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आइटीडीए श्री अरुण कुमार एक्का, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री अजय सिंह बड़ाईक, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पुरती, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री नयन कुमार, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान एवं अनिल कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, तथा मेरा युवा भारत पाकुड़ के द्वारा किया गया. पदयात्रा वीआईपी रोड होते हुए आगे बढ़ी. मार्ग में पदाधिकारी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. यात्रा का समापन बैंक कॉलोनी स्टेडियम में हुआ, जहाँ प्रतिभागियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता: पदयात्रा में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, भारत स्काउट एवं गाइड, एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक तथा बड़ी संख्या में नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए. सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, सामूहिक शक्ति और जन-जागरण का संदेश पूरे अनुशासन के साथ दिया. उपविकास आयुक्त श्री महेश कुमार संथालिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल जी की विचारधारा हमें एकता, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण का संदेश देती है. पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel