पाकुड़ में कांग्रेस ने संगठन सृजन की अहम बैठक, बोले पर्यवेक्षक संवाददाता, पाकुड़. अमड़ापाड़ा में कांग्रेस पार्टी की संगठन सृजन अभियान के तहत प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रकृति विहार परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता पाकुड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने की. एआइसीसी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर एवं असम के पूर्व सांसद अब्दुल खालिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर व प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद, और झारखंड राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन रवींद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने और जिलाध्यक्ष पद के चयन प्रक्रिया पर बातें हुईं. अब्दुल खालिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंचायत स्तर से लेकर जिला एवं प्रदेश संगठन को नई ऊर्जा देने के लिए रायशुमारी कर रही है, ताकि योग्य नेतृत्व का चयन किया जा सके. उन्होंने पार्टी की विचारधारा और नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने पर जोर दिया. सुल्तान अहमद और रवींद्र सिंह ने भी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करने की अपील की. बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और कई युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इनमें मो. अफजल, मो. सरफराज, मो. सफी आलम, मो. जहांगीर, मो. रियाज अंसारी और मो. सोहेब शामिल हैं. इनके शामिल होने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मो. पप्पू समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता, पंचायत प्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

