पाकुड़. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की ओर से मालपहाड़ी रोड स्थित गौशाला में गायों को भोजन कराया गया. इस दौरान महिलाओं ने पौधरोपण भी किया. समाज की महिलाओं ने समाज से रोटियां एकत्रित कर चना, गुड़, केला, हरी सब्जी, पत्तेदार सब्जियां गायों को खिलाया. महिलाओं ने बताया कि जैसे वृद्ध व्यक्तियों की सेवा की जाती है ये गौ माताएं भी वृद्ध हो चुकी हैं. इन लोगों को भी सेवा की जरूरत है. इसे ध्यान में रखते हुए भोजन कराया गया है. वहीं हनुमान मंदिर के समीप पौधरोपण भी किया गया है. समाज के लोगों से महिलाओं ने अपील करते हुए कहा कि सभी मिलकर इसी तरह सामाजिक कार्य में लगे रहें. गाय को देवी-देवताओं का स्वरूप माना जाता है. इसलिए उन्हें भोजन खिलाना एक तरह से देवताओं को प्रसन्न करने का तरीका है. शास्त्रों और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है. इसलिए, गाय की सेवा करना और उसे भोजन कराना अत्यंत पुण्य का काम है. ऐसा विश्वास है कि गाय को रोटी खिलाने से व्यक्ति के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है. मौके पर समाज के अध्यक्ष चन्दा अग्रवाल, रेनू टिबड़ीवाल, क्षमा टीबड़ेवाल, सुनिता टिबड़ीवाल, प्रति अग्रवाल, बबीता टिबड़ीवाल, सुधा टिबड़ीवाल, नीलम टिबड़ीवाल, प्रति टिबड़ीवाल, अर्चना टिबड़ीवाल, बीना टिबड़ीवाल, कृष्णा टिबड़ीवाल आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है