पाकुड़ नगर. अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के डुमरचीर गांव स्थित मोहली टोला में गुरुवार की सुबह एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान मिठुन मड़ैया की पत्नी सावित्री कुमारी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार घटना का कारण आपसी घरेलू विवाद बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया गया कि गुरुवार की सुबह सावित्री कुमारी अचानक उल्टी करने लगी. इस पर पति मिठुन मड़ैया को शक हुआ तो उसने अपनी पत्नी को कारण पूछा. पूछने पर जब पत्नी ने कुछ नहीं बताया और तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्होंने तत्काल उसे फतेहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवम कुमार ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाना से एसआई पप्पू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए. बताया गया कि सावित्री कुमारी की शादी वर्ष 2023 में महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव निवासी मिठुन मड़ैया से हुई थी. मृतका अपने पीछे करीब डेढ़ वर्ष के पुत्र को छोड़ गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

