13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने निकाली आक्रोश रैली

स्वास्थ्य कर्मियों के संगठनों ने कहा- आश्वासन से नहीं चलेगा काम, दोषियों पर करनी होगी कार्रवाई. फाइलेरिया की दवा खिलाने के दौरान झेनागड़िया गांव में दुर्व्यवहार व मारपीट का लगाया आरोप.

पाकुड़. फाइलेरिया की दवा खिलाने के दौरान लिट्टीपाड़ा प्रखंड के झेनागड़िया गांव में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार एवं मारपीट मामले में अब तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर रविवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने आक्रोश रैली निकाली. आक्रोश रैली में झासा, एमपीडब्ल्यू, चिकित्सा कर्मचारी, जीएनएम-एएनएम कर्मचारी, पैरा मेडिकल कर्मचारी, एनआरइएचएम आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ समेत अन्य शामिल रहे. आक्रोश रैली पुराना सदर अस्पताल से प्रारंभ होकर उपायुक्त आवास होते हुए अंबेडकर चौक तक गयी. इस दौरान नीलू नीलम मुर्मू, प्रेमलता हेंब्रम, गोपाल कुमार, अनीता टुडू, सुमन सिंह, मार्शिला टुडू, शीलू शालिनी मुर्मू समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे. मौके पर झासा के जिला सचिव डॉ अमित कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही लिट्टीपाड़ा प्रखंड के झेनागड़िया ग्राम में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा फाइलेरिया की दवा खिलायी जा रही थी. स्कूली बच्चों को भी दवा खिलायी गयी. कुछ बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आयी थी, जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था. ग्रामीणों को बार-बार समझाया गया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट व बदसलूकी की. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी थी. जिला प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई को लेकर आश्वासन भी मिला था, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती दिख रही है. जिले भर के स्वास्थ्य कर्मियों में रोष है. इन सब चीजों को देखते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संघों की ओर से आक्रोश रैली निकाली गयी है. वहीं मामले को लेकर एएनएम जीएनएम कर्मचारी संघ के सचिव इंदु ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन की मौजूदगी में घटना घटी है. ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट व बदसलूकी की गयी है. जिला प्रशासन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बताया कि मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक मार्च को सभी कर्मचारी पेन डाउन कर कार्य का बहिष्कार किए थे. रविवार को आक्रोश रैली निकाली गयी है. यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो जिलेभर के स्वास्थ्य कर्मी तीन मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel