पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालय में धनतेरस को लेकर बाजार सज गए हैं. दुकानदार भी नए-नए ऑफर लाकर ग्राहकों को लुभाने के प्रयास में हैं. इधर, जीएसटी में भी कटौती होने के कारण अच्छी बिक्री की उम्मीद जतायी जा रही है. आभूषण व इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों की मानें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बिक्री अधिक होने की संभावना है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों ने बताया कि जीएसटी में कटौती के कारण संभावनाएं बढ़ी है. बताया कि इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक सामानों के दामों में गिरावट होने के कारण लोगों का झुकाव ज्यादा बढ़ा है. बताया कि लोग एलइडी टीवी की बुकिंग अधिक करा रहे हैं. इसके अलावा लोग फ्रिज व एसी की भी खरीदारी करने आ रहे हैं. वहीं आभूषण दुकानदारों ने बताया कि सोने-चांदी के दामों में लगातार वृद्धि होने के कारण लग रहा था कि इस बार बिक्री कम होगी. पर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 50 प्रतिशत अधिक बुकिंग हुई है. बताया कि लोग सोने-चांदी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. उनका मानना है कि सोने-चांदी में निवेश करना उनके लिए अच्छा होगा. शायद इसलिए भी बुकिंग का प्रतिशत बढ़ा है. आभूषण दुकानदार विवेक वर्मण ने बताया कि इस बार आभूषणों की बिक्री की उम्मीद है. दामों की बढ़ोतरी होने के कारण लोग सोना-चांदी के सामान को निवेश के रूप में देख रहे हैं. इधर, इलेक्ट्रॉनिक दुकान के स्टोर मैनेजर मुशर्रफ अली ने बताया कि जीएसटी में कटौती के कारण लोगों का झुकाव इलेक्ट्रॉनिक सामानों की ओर बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

