झामुमो के 47वें स्थापना दिवस को बनायें यादगार : विधायक

पाकुड़िया. आगामी दो फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में आयोजित झामुमो के 47वें स्थापना दिवस को लेकर पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय परिसर में झामुमो की बैठक हुई.
प्रतिनिधि, पाकुड़िया. आगामी दो फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में आयोजित झामुमो के 47वें स्थापना दिवस को लेकर पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय परिसर में झामुमो की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने की, जबकि बतौर मुख्य अतिथि महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी उपस्थित रहे. विधायक प्रो मरांडी ने कहा कि इस वर्ष पहली बार दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बिना पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इसे ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया, ताकि गुरुजी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके. उन्होंने सभी पंचायत अध्यक्षों, सचिवों एवं कार्यकर्ताओं से अपने-अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाने, दीवार लेखन करने व हाट-बाजारों में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता दुमका जायेंगे. कहा कि गुरुजी भले हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचारों के रूप में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के जिलाध्यक्ष देबीलाल हांसदा ने कहा कि इस बार पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारी संख्या में कार्यकर्ता दुमका पहुंचेंगे. वहीं प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत स्तर से अधिक से अधिक लोगों को रैली में शामिल किया जाएगा. बैठक में गणतंत्र दिवस को लेकर भी चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि प्रखंड कार्यालय में सुबह 8:30 बजे विधायक प्रो स्टीफन मरांडी झंडोत्तोलन करेंगे. इससे पूर्व विधायक सिद्धू-कान्हू चौक स्थित नये झामुमो कार्यालय का उद्घाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




