प्रतिनिधि, पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र में एक ही दिन तीन घरों में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना शनिवार को शहर के थानापाड़ा मोहल्ले की है, जहां चोरों ने दिनदहाड़े चोरी को अंजाम दिया. थानापाड़ा निवासी नावेद हैदर के घर से 14 हजार रुपये नकद चोरी होने की बात सामने आई है. इस मामले में दो नाबालिगों को पकड़ा गया है. वहीं, दूसरी और तीसरी घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. चोरों ने छोटी अलीगंज इलाके में दो घरों को निशाना बनाया और नकदी व अन्य सामान सहित लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. छोटी अलीगंज निवासी पीड़ित रामजी भगत ने बताया कि शनिवार को अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंध लगाई. चोरों ने लगभग एक लाख रुपये नकद और करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चोरी कर लिए. उन्होंने बताया कि शनिवार शाम सात बजे तक वे घर पर थे, और रात करीब आठ बजे ड्यूटी पर चले गए. रविवार सुबह करीब 10 बजे जब वे ड्यूटी से लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. घर के अंदर प्रवेश करने पर पाया कि छह कमरों के दरवाजों की कुंडी टूटी हुई थी. गाराज के पास का दरवाजा भी टूटा हुआ था, जहां नकदी रखी गई थी. तलाशी लेने पर पैसे और आभूषण गायब पाए गए. इस घटना की सूचना नगर थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इसी इलाके की एक अन्य पीड़िता, बिना देवी ने बताया कि घटना के वक्त सभी लोग घर में सो रहे थे. चोरों ने गेट के पास रखी ईंटों को हटाकर प्रवेश किया और घर में रखे कांसे के कुछ बर्तन चुरा लिए. नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज ने बताया कि एक चोरी के मामले में दो नाबालिगों को पकड़कर बाल सुधार गृह भेजा गया है. अन्य मामलों में पीड़ितों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है