प्रतिनिधि, महेशपुर. तेलियापोखर में झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता अन्द्रियास टुडू (छोटो) के असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. अपने समर्पण और संघर्षशील स्वभाव के कारण वे पार्टी और समाज में एक ईमानदार कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे. उनके निधन से झामुमो परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है. झामुमो की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने रविवार को उनके आवास पर परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि अन्द्रियास टुडू हमेशा पार्टी और समाज के लिए संघर्षशील रहे और उनकी कमी को पूरा करना कठिन होगा. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की. इस अवसर पर फादर हिलारियुस टिग्गा, योगेंद्र मुर्मू, मोहनलाल टुडू, बाबूधन मुर्मू, निरोज मड़ैया, जूलियस मुर्मू, प्रदीप हेंब्रम, कॉर्नेल हेंब्रम, अमित हांसदा, पिन्टू टुडू, निकोलस टुडू, आजाद मरांडी, दीपक हेंब्रम, राजेश बास्की सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

