पाकुड़ नगर. जिले के पीवीटीजी समुदाय के अंतर्गत आने वाले कुल 51 टीबी रोगियों को प्रोजेक्ट जागृति के तहत झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जियासोवा) द्वारा छह माह की अवधि के लिए गोद लिया गया है. इन रोगियों को व्यापक सहयोग, पोषण सहायता और स्वास्थ्य निगरानी उपलब्ध करायी जाएगी. गुरुवार को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ केके सिंह को 1,83,600 रुपये का चेक प्रदान किया. यह राशि टीबी रोगियों के पोषण, चिकित्सा और देखभाल के लिए उपयोग की जाएगी. यह पहल टीबी रोगियों के समग्र पोषण एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीबीमुक्त झारखंड अभियान को सशक्त बनाएगी. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है. समाज के सबसे वंचित वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन द्वारा पीवीटीजी समुदाय के टीबी रोगियों को गोद लेने की यह पहल सराहनीय है और इससे समुदाय के स्वास्थ्य सुधार में ठोस परिवर्तन देखने को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

