पाकुड़. सदर प्रखंड में पंचायत स्तर पर फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने की सूचना पर जांच के निर्देश दिए गए हैं. बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने पंचायत सचिव को जांच की जिम्मेवारी सौंपी है. बता दें कि पाकुड़ सदर प्रखंड में पंचायत स्तर पर फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया था. मामले को संज्ञान में लेकर जांच के निर्देश दिए गए हैं. वहीं मामले को लेकर आधार कार्ड केंद्र के डीपीओ रितेश कुमार ने बताया कि अलग-अलग एजेंसियां आधार कार्ड बनाने का काम करती हैं, जिनमें बीएसएनल, पोस्ट ऑफिस, डिपार्टमेंट ऑफ आईटी समेत अन्य हैं. बताया कि वर्तमान में किसी प्रकार का अभी पंचायत स्तर पर आधार कार्ड नहीं बन रहा है और ना ही एजेंसी द्वारा किसी को आईडी दिया गया है. कैसे आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं है. बता दें कि फर्जी आधार कार्ड से लोगों को कई प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. छोटे-मोटे कामों से लेकर बड़े-बड़े कामों तक हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है. चाहे आपको बैंक अकाउंट खोलना हो, सिम कार्ड खरीदना हो या ट्रेन या फ्लाइट टिकट बुक करनी हो, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है. आधार कार्ड की जालसाजी से धोखाधड़ी भी हो सकती है. आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर साइबर अपराधी बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं. ऐसे में अगर आधार कार्ड किसी को देते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. इस मामले में बीडीओ का कहना है कि पंचायत स्तर पर आधार कार्ड बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पंचायत सचिव को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

