प्रतिनिधि, पाकुड़िया डीसी के निर्देश पर बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने सोमवार को मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना में पौधारोपण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया. उन्होंने बसंतपुर और गणपुरा पंचायतों में जाकर पीट खोदाई कार्य का अवलोकन किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान, बीडीओ ने बसंतपुर पंचायत के श्रीधरपाड़ा गांव में लाभार्थी सोदाय मंडल और गणपुरा पंचायत के धोबना गांव में लाभार्थी मंजूर आलम के कार्यस्थलों का दौरा किया. एइ रोहित गुप्ता को उन्होंने कार्यों को अनुमान के अनुसार शीघ्र पूरा करने और पीट खोदाई में तेज़ी लाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर बीपीओ जगदीश पंडित, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, जेइ लालू रविदास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है