22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्षेत्र में आधारभूत संरचना एवं जनसुविधाओं का होगा विस्तार

विधायक निसात आलम ने डीएमएफटी मद से स्वीकृत 28 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिससे क्षेत्र में आधारभूत संरचना और जनसुविधाओं के विस्तार की उम्मीद है। कार्यक्रम में नए अधिकारियों के आवासों का भी उद्घाटन किया गया, जिससे प्रशासनिक काम सुचारू होंगे। 18 नवंबर से "आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार " अभियान शुरू होगा, जिसमें जनसामान्य को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर 44 लाभुकों को विभिन्न विभागों से पोषण किट, कृषि सामग्री, सहायता उपकरण, आर्थिक सहायता, स्कूली सामग्री आदि वितरित किए गए। कार्यक्रम में कई अधिकारी मौजूद थे।

विधायक ने डीएमएफटी मद से 28 परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कहा नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ विधायक निसात आलम ने शनिवार को डीएमएफटी मद से स्वीकृत 28 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में आधारभूत संरचना और जनसुविधाओं के विस्तार की उम्मीद जतायी गयी है. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ और सीओ सहित कर्मियों के लिए निर्मित नए आवासों का उद्घाटन भी संयुक्त रूप से किया गया. उद्घाटन समारोह में डीडीसी महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आइटीडीए, अपर समाहर्ता और विशेष कार्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. विधायक ने कहा कि नवनिर्मित आवासों से पदाधिकारियों को कार्यालय के समीप रहने की सुविधा मिलेगी, जिससे प्रशासनिक कार्य अधिक सुदृढ़ और सुचारू होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि 18 नवंबर से आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार अभियान की शुरुआत की जायेगी, जिसके तहत आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान कुल 44 लाभुकों को विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत परिसंपत्तियां और सहायता सामग्री वितरित की गई. इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण किट और चिकित्सा सामग्री, कृषि विभाग द्वारा बीज, खाद और उपकरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन के लिए सहायता उपकरण और पेंशन स्वीकृति, जेएसएलपीएस द्वारा 65 स्व-सहायता समूहों को आर्थिक सहायता, उद्योग विभाग द्वारा पीएमएफएमई योजना अंतर्गत अनुदान, शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली सामग्री और खेल किट तथा मनरेगा और डीआरडीए द्वारा परिसंपत्ति वितरण शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel