पाकुड़िया. जेएसएलपीएस पलाश के सौजन्य से बुधवार को चार संकुल संगठनों में एक दिवसीय बीमा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने किया. बीपीएम वासुदेव प्रसाद साह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के प्रति जागरूक करना था. इन योजनाओं के तहत दुर्घटना या बीमारी से मृत्यु पर 2 लाख तक की राशि नामांकित व्यक्तियों को मिलती है. कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से लगभग 500 महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान बीमा क्लेम की प्रक्रिया की भी विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर बीपीओ राजीव कुमार, बीएपी तुलसी गुप्ता, पीआरपी लक्ष्मी, अमित, प्रणव सहित सखी मंडल की दीदियां मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है