28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम आदमी पर महंगाई की मार, प्याज 40 तो टमाटर 80 रुपए के पार

सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. लगातार सब्जियों के दामों में इजाफा हो रहा है. बाजार में आलू की कीमत 32 से 35 रुपए तक हो गयी है तो वहीं टमाटर 80 से 100 रुपए के बीच में है.

पाकुड़. सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. पिछले 15 से 20 दिनों से लगातार सब्जियों के दामों में इजाफा हो रहा है. प्याज तो पहले ही रुला रहा था, अब आलू और टमाटर भी रुलाने लगे हैं. बाजार में आलू की कीमत 32 से 35 रुपए तक हो गयी है तो वहीं टमाटर की कीमत 80 से 100 रुपए के बीच में है. गृहणियों की मानें तो सब्जियों का राजा आलू माना जाता है. चाहे किसी भी प्रकार की सब्जी बनानी हो तो उसमें आलू की जरूरत पड़ती है. जहां 12 रुपए बिकने वाला आलू अभी 32 से 35 रुपए किलो मिल रहा है. आलू को छोड़ अन्य सब्जी की कीमतों में इतनी उछाल है कि आलू की भरपाई करना अन्य सब्जियों से भी संभव नहीं है. बड़े मध्यम वर्गीय परिवार वालों को तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए और खाद्य सामग्रियों की बढ़ी हुई कीमत पर नियंत्रण करना चाहिए. वहीं यदि टमाटर की बात की जाए तो टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. टमाटर 80 से 100 रुपए किलो मिल रहा है. वहीं हरी मिर्च 120 किलो बेची जा रही है. मंडी हो या खुदरा बाजार, सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है

रोजाना मंडी में चल रहा उतार-चढ़ाव :

सब्जियों की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. थोक मंडियों से फुटकर मंडियों तक पहुंचते-पहुंचते इन सब्जियों के दाम 2 से 3 गुना ज्यादा हो जाते हैं. मंडियों में सब्जियों को खरीदने वालों की जेब तो ढीली हो ही रही है. इसके अलावा कई ऐसे लोग भी हैं जो सब्जियों की कीमत ज्यादा होने से सब्जी खरीदने से दूरी बनाए हुए हैं. हरी सब्जियों का इस्तेमाल नहीं कर पाने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. फुटकर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों का कहना है की सब्जी के दाम आए दिन कम-ज्यादा हो रहे हैं जिससे रोजाना सब्जी खरीदने वालों की संख्या में कमी हुई है. पिछले करीब 20 दिनों से सब्जियों के दाम में लगातार उछाल जारी है. पहले टमाटर और फिर अन्य सब्जियों के दाम बढ़े हैं. लोगों ने महंगाई बढ़ने के कारण मात्रा में समझौता करना शुरू कर दिया है. लोग एक किलो की जगह 250 ग्राम खरीद रहे हैं.

सब्जियों के दामों पर एक नजर :

पालक 50 से 60 रुपये, हरी धनिया 100 से 120, बैगन 25 से 40, टमाटर 80 से 100 रुपये, परवल 35 से 40 रुपये, आलू 32 से 35 रुपये, भिंडी 30 से 35 रुपये के हिसाब से बिक रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें