महेशपुर. प्रखंड के भेटाटोला पंचायत अंतर्गत नंदोपुर गांव में शनिवार को आठ एकड़ बंजर भूमि में बीएचजीवाय के तहत लोग जोड़ें, गड्ढा कोड़ें अभियान चलाया गया. जिला परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने उक्त गांव में में सीआइबी, मेडिकल किट, पीने का पानी कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम मनरेगा से संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया. पदाधिकारियों ने कार्यस्थल का लेआउट तैयार कर कनीय अभियंता को प्राक्कलन के अनुरूप कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है