15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संथाल परगना प्रमंडल की शिक्षा व्यवस्था प्रभार पर

प्रमंडल के 719 हाई स्कूल व प्लस टू स्कूलों में एक भी पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक नहीं. सभी विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक के सहारे, शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा असर.

पाकुड़. संथाल परगना प्रमंडल में माध्यमिक शिक्षा की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. प्रमंडल के सभी 719 हाई स्कूल और प्लस टू विद्यालयों में एक भी पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक पदस्थापित नहीं हैं. सभी स्कूल वर्षों से प्रभारी प्रधानाध्यापक के सहारे संचालित हो रहे हैं. इसका सीधा असर विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन और प्रशासनिक व्यवस्था पर पड़ रहा है. शिक्षाविदों अनुसार, केवल पाकुड़ जिले में ही 76 उच्च विद्यालय संचालित हैं, लेकिन इनमें से किसी में भी स्थायी प्रधानाध्यापक नहीं हैं. यही स्थिति दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा और साहिबगंज जिलों की भी है. वर्ष 2009 में प्रधानाध्यापकों की सीधी नियुक्ति हुई थी. उसके बाद से अब तक न तो नयी नियुक्ति हुई और न ही पदोन्नति प्रक्रिया पूरी हो सकी. इस कारण पूरा प्रमंडल प्रभारी प्रणाली पर निर्भर है. विद्यालयों में प्रभारी शिक्षकों को न केवल शिक्षण कार्य करना पड़ता है, बल्कि प्रशासनिक जिम्मेदारी, छात्र उपस्थिति, परीक्षा संचालन, भवन मरम्मत, सरकारी योजनाओं की निगरानी जैसी कई भूमिकाएं निभानी पड़ती हैं. इससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है और छात्र अनुशासन भी कमजोर हो रहा है. शिक्षाविदों की मानें तो पिछले 15 वर्षों से प्रधानाध्यापक की नियुक्ति नहीं होने के कारण शिक्षकों पर कार्यभार बढ़ गया है. विभागीय स्तर पर पदोन्नति की प्रक्रिया लंबित रहने से स्थिति और भी गंभीर हो गयी है. शिक्षा विभाग को अविलंब नियमित प्रधानाध्यापक बहाली की दिशा में कदम उठाना चाहिए. विशेषज्ञों का मानना है कि विद्यालयों में स्थायी नेतृत्व के अभाव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित नहीं हो सकती. लगातार प्रभारी प्रणाली से न तो शिक्षक जवाबदेही महसूस करते हैं और न ही विद्यालयों में दीर्घकालिक शैक्षणिक योजना बन पाती है. इस संबंध में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दुर्गानंद झा ने बताया कि संथाल परगना के हाई स्कूलों में पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक नहीं हैं, विभाग प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel