नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ पाकुड़ बीएड कॉलेज की एनएसएस इकाई ने 23 अप्रैल तक चले पोषण पखवारे के दौरान गोकुलपुर गांव में एक सेवा और जागरुकता कार्यक्रम किया गया. इसमें ग्रामीण बच्चों और महिलाओं को पौष्टिक भोजन दिया गया, साथ ही स्वच्छता और हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में जानकारी दी गयी. बच्चों को पढ़ाई में मदद के लिए कॉपी, पेंसिल, रबर और कटर जैसी स्टेशनरी भी वितरित की गयी. एनएसएस अधिकारी शंकर कुमार कुशवाहा ने बताया कि अगले चरण में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पोषण पर कार्यशालाएं और नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जायेंगे. प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे गांव में पोषण, स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, जो समुदाय के विकास में सहायक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है