21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध परिवहन कतई बर्दाश्त नहीं, सरकार को राजस्व से ही होंगे काम

सांसद विजय हांसदा ने पाकुड़ में सर्किट हाउस में स्थानीय लोगों की बिजली, पानी, राशन वितरण, स्वास्थ्य और मनरेगा भुगतान जैसी समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए और बताया कि झारखंड सरकार विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। सांसद ने शिक्षा व्यवस्था सुधार के लिए शिक्षक बहाली और सीएम एक्सलेंसी स्कूल योजना पर भी जोर दिया। अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प जताते हुए उन्होंने वैध परिवहन के महत्व को रेखांकित किया। शहरी जलापूर्ति योजना को शीघ्र पूर्ण करने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला अध्यक्ष और कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

सांसद ने सर्किट हाउस में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों से कहा नगर प्रतिनिधि, पाकुड़.स्थानीय सांसद विजय हांसदा गुरुवार को पाकुड़ पहुंचे. परिसदन में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सांसद के समक्ष बिजली, पानी, राशन वितरण, स्वास्थ्य सुविधाओं में आ रही दिक्कतों समेत मनरेगा भुगतान में हो रही देरी की शिकायतें रखीं. सांसद ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार जमीनी स्तर पर विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात का उद्देश्य स्थानीय समस्याओं को समझना और उनका स्थायी समाधान निकालना है. शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि सरकार शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि हाल ही में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया संपन्न हुई है और प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जायेगी. सांसद ने यह भी कहा कि सीएम एक्सलेंसी स्कूल योजना के माध्यम से प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का प्रयास जारी है. अवैध परिवहन के मुद्दे पर सांसद हांसदा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अवैध परिवहन से सरकार को राजस्व की हानि होती है, इसलिए वैध माइनिंग कटवा कर ही परिवहन करें, जिससे सरकार को राजस्व प्राप्त हो और विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. शहरी जलापूर्ति योजना पर बात करते हुए सांसद ने कहा कि इस परियोजना का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा, और इसके लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि कार्य में गति लाई जा सके. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एजाजुल इस्लाम, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, कुणाल, मोहम्मद आसद, पिंकू शेख, अनारुद्दीन मियां, मोहम्मद मुबारक हुसैन, हिना बीबी, प्रकाश सिंह, मोहम्मद फारुख सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel