नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. अमड़ापाड़ा में मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विरासत स्मारक का एक हिस्सा अनाज लदे ट्रक के धक्के से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक (जेएच 02आर /2805) दुमका से अनाज लोड कर अमड़ापाड़ा स्थित जनवितरण प्रणाली के गोदाम जा रहा था. इसी दौरान वाहन स्मारक के मुख्य द्वार से टकरा गया, जिससे स्मारक के सामने की दीवार पूरी तरह टूट गयी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता स्थल पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया. उन्होंने चालक को फटकार लगाते हुए वाहन मालिक को निर्देश दिया कि वह स्मारक की क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत तत्काल कराए या फिर जुर्माना अदा करे. स्मारक में स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों सिदो-कान्हू, तिलका मांझी, बिरसा मुंडा, महात्मा गांधी, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डॉ भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमाएं स्थापित हैं. दीवारों पर अशोक स्तंभ और पाकुड़ का ऐतिहासिक मार्टिलो टावर भी अंकित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

