पाकुड़. विधायक हेमलाल मुर्मू ने गुरुवार को अमड़ापाड़ा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने कार्यस्थल पर मौजूद पाए गए. विधायक ने केंद्र में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं जैसे आइआरएस छिड़काव, टीकाकरण अभियान, गर्भवती महिलाओं की जांच, मलेरिया एवं कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को और अधिक उत्साह व जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि कोल माइंस प्रबंधन की ओर से एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने की पहल की जायेगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त किया जा सके. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवम कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ नसीम अहमद, धनपति गिरी, योगेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल मरांडी, प्रकाश हेंब्रम, सुजीत कुमार दास, बाबूलाल राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

