महेशपुर. मालधारा गांव के पहाड़िया टोला में शुक्रवार की रात एक झोपड़ीनुमा घर में शॉर्ट सर्किट से आग ल गयी. इससे नकद, कागजात समेत अन्य संपत्ति जलकर राख हो गयी. पीड़ित मालधारा गांव निवासी बुद्धिनाथ देहरी ने बताया कि घर में शॉर्ट सर्किट होने से घर में अचानक आग लग गयी. आग लगने से घर में रखे डेढ़ लाख नकद, 10 क्विंटल धान, चावल, गेहूं व फर्नीचर समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पीड़ित बुद्धिनाथ देहरी का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख में तब्दील हो गया. इस घटना से परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है. समाजसेवी कुंदन सिंह ने महेशपुर थाने के एसआइ दिनेश प्रसाद सिंह सहित ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

