महेशपुर. बरमसिया गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से थाने में अलग-अलग आवेदन दिए गए हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहले पक्ष के मोतीलाल नाग ने थाने में दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि 25 मई की शाम वे अपने पुराने घर से नये घर जा रहे थे. रास्ते में गांव के मतुला दत्ता, बासुकीनाथ दत्ता, असीम दत्ता, सुमन दत्ता और लोगेन दत्ता ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए बकरी न बेचने को लेकर नाराजगी जतायी. इसके बाद आरोपियों ने मोतीलाल को घर के आंगन में पेड़ से बांध दिया और गमछा से गला कसने की कोशिश की. शोर सुनकर जब उनकी पत्नी अर्चना देवी उर्फ कल्पना देवी बचाने आईं, तो मतुला दत्ता ने हंसुआ से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. मोतीलाल के पिता को भी हमले में चोटें आईं. इस मामले में महेशपुर थाने में कांड संख्या 106/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष के बासुकीनाथ दत्ता ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि मोतीलाल नाग कई दिनों से उनकी नाबालिग बेटी की शादी अपने बेटे से कराने का दबाव बना रहे थे. मना करने पर 25 मई की शाम को मोतीलाल नाग, शुभंकर नाग, बासुकीनाथ नाग, मिलन नाग, लालू दे, श्रीपूजन दे और कल्पना देवी उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे. मना किया गया तो मारपीट की गयी. इस मामले में महेशपुर थाने ने थाना कांड संख्या 107/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

