पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन को लेकर जिलास्तरीय कमेटी की बैठक हुई. एसटी-एससी, एकलव्य मॉडल सहित आश्रम आवासीय विद्यालयों में नौ मार्च को जांच परीक्षा होगी. कक्षा 6, 7 एवं 8 में नामांकन के लिए लिखित जांच परीक्षा के सफल आयोजन व जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर बैठक हुई. बैठक में निदेशक आइटीडीए, एसडीओ, डीइओ एवं डीएसइ उपस्थित रहे. बैठक में परीक्षा केंद्रों के चयन, परीक्षा संचालन की व्यवस्था, छात्रों की सुविधाओं एवं परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विशेष चर्चा हुई. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा का आयोजन सुचारू रूप से किया जाए, ताकि सभी विद्यार्थियों को समान अवसर मिल सके. अधिकारियों ने परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष और व्यवस्थित बनाने के लिए अपने सुझाव भी दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

