प्रतिनिधि, पाकुड़: शहर के रविंद्र भवन में बुधवार को जिला स्थापना शाखा स्थापना संबंधी एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया. कार्यशाला में गुमला से आए प्रशासनिक पदाधिकारी शशि मिश्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए फाइल संधारण, कैश बुक अपडेशन, आवंटन पंजी, सेवा पुस्तिका और आरटीआई से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं. उपायुक्त मनीष कुमार ने अधिकारियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि “फाइल को जीवन देने वाले कर्मी और अधिकारी होते हैं, ” इसलिए नियमों का पालन करते हुए ही कार्य करें. उन्होंने बताया कि फाइल संधारण में अक्सर त्रुटियां पाई जाती हैं, जिन्हें सुधारने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई है. एक छोटी सी गलती भी बड़ी समस्या बन सकती है, इसलिए सजग रहना आवश्यक है. एसपी प्रभात कुमार ने शाखा कर्मियों को प्रशासन की रीढ़ बताते हुए कहा कि कार्य को बेहतर करने के लिए कागजातों को ठीक से पढ़ना और समझना जरूरी है. वहीं डीडीसी ने कहा कि कर्मचारियों को बुनियादी चीजों पर ध्यान देना चाहिए, जिससे कार्य निष्पादन सरल और प्रभावी ढंग से किया जा सके. कार्यशाला में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है