प्रतिनिधि, तालझारी. करणपुरा में शिव मंदिर के पास पहली बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. करणपुरा और आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल है. समिति के अध्यक्ष निखिल यादव ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है, और साहेबगंज के आनंद पंडित प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि विजया दशमी पर समिति द्वारा मेला और बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष निखिल यादव, सचिव मुन्ना यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, संतोष गुप्ता, बासुदेव पंडित, गोपाल पंडित, जितेन्द्र यादव मनोज सिंह अभय दास श्रवण प्रसाद संजय यादव हरिओम गुप्ता, संजीव महलदार, विकास मंडल सहित अन्य जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

