23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआरएम से रेलवे की खाली जमीन पर स्थायी ऑटो स्टैंड की मांग

पाकुड़ जिला ऑटो-ई-रिक्शा ऑनर्स/चालक एसोसिएशन की बैठक 15 सितंबर को रेलवे स्टेशन परिसर में कैंप लगाने का निर्णय लिया गया, जहां कागजात सुधार की सुविधा उपलब्ध होगी। बैठक में शहर की यातायात समस्या, स्टैंड निर्माण, और अवैध ऑटो परिचालन पर प्रतिबंध पर चर्चा हुई। मालगोदाम रोड ओवरब्रिज के नीचे जाम से बचने के लिए रेलवे की जमीन पर स्थायी स्टैंड और चांदपुर के लिए सरकारी जमीन पर ऑटो-ई-रिक्शा स्टैंड की मांग भी की गई। संगठन ने चालकों को वर्दी बनवाने का आश्वासन दिया और कहा कि कागजात दुरुस्त कराने में सुविधा दी जाएगी। अध्यक्ष हिसाबी राय ने अवैध ऑटो परिचालन रोकने और पंजीकृत चालकों को न्याय दिलाने पर जोर दिया।

पाकुड़ जिला ऑटो-ई-रिक्शा ऑनर्स/चालक एसोसिएशन की बैठक 15 सितंबर को कागजात सुधार का लगेगा कैंप संवाददाता, पाकुड़. पाकुड़ जिला ऑटो-ई-रिक्शा ऑनर्स/चालक एसोसिएशन की बैठक रविवार को रेलवे स्टेशन परिसर स्थित ऑटो पड़ाव में अध्यक्ष हिसाबी राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन के सचिव अनिकेत गोस्वामी, ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के सचिव राणा शुक्ला, पड़ाव प्रबंधक मोनी कुमार सिंह, सादेकुल आलम, सादेकुल शेख, शब्बीर हुसैन समेत कई पदाधिकारी और दर्जनों चालक व मालिक शामिल हुए. जानकीनगर, चांचकी समेत विभिन्न इलाकों के चालक और मालिक मौजूद थे. इस दौरान 22 अप्रैल को जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी एवं नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी की उपस्थिति हुई बैठक के प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसमें कागजात दुरुस्त न होने वाले ऑटो-ई-रिक्शा के लिए 15 सितंबर को रेलवे स्टेशन परिसर में कैंप लगाने का निर्णय लिया गया. चालकों ने विश्वकर्मा पूजा तक सरकार द्वारा निर्धारित वर्दी बनवाने का आश्वासन दिया. शहर की यातायात समस्या और स्टैंड निर्माण पर भी चर्चा हुई. मालगोदाम रोड ओवरब्रिज के नीचे जाम से निजात पाने के लिए रेलवे की खाली जमीन पर स्थायी ऑटो स्टैंड की मांग मंडल रेल प्रबंधक हावड़ा से की जाएगी. चांदपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए वहां सरकारी जमीन पर ऑटो-ई-रिक्शा स्टैंड की मांग उपायुक्त से की जाएगी. 28 सितंबर 2024 को पारित अवैध ऑटो-ई-रिक्शा परिचालन पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई और वर्तमान उपायुक्त मनीष कुमार को मांगपत्र सौंपकर चांदपुर बॉर्डर पर स्टैंड निर्माण की मांग दोहराने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि ऑटो-ई-रिक्शा चालकों और मालिकों की समस्याओं को लेकर संगठन लगातार सक्रिय है. हम चाहते हैं कि चालक वर्ग को कागजात दुरुस्त करने में सुविधा मिले और उन्हें कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें. साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और स्थायी स्टैंड निर्माण के लिए संगठन हर स्तर पर आवाज उठाता रहेगा. उन्होंने कहा कि अवैध ऑटो परिचालन पर रोक जरूरी है, तभी पंजीकृत चालकों को न्याय मिल पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel