पाकुड़ नगर. जिले में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गयी. उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन और नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी ने बैंक कॉलोनी स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बैंक कॉलोनी स्टेडियम स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सरदार पटेल के योगदान को याद किया. अमृत पाण्डेय ने बताया कि सरदार एट 150 यूनिटी मार्च अभियान के तहत 26 नवंबर को गुजरात के करमसद से केवड़िया तक 152 किलोमीटर की पदयात्रा की जाएगी, जिसमें पाकुड़ जिले के युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री रूपेश भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, वरिष्ठ नेता हिसाबी राय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साह मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

