10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली विभाग के कार्यों में धीमी प्रगति को लेकर जतायी नाराजगी

जिले में बिजली विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर एजेंसियों पर नाराजगी जतायी गयी.

पाकुड़. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से शुक्रवार को परिषद भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिले में बिजली विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर एजेंसियों पर नाराजगी जतायी गयी. सभी अधिकारियों ने कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया. विद्युत कनीय अभियंता आशीष कुमार पटेल ने बताया कि समीक्षा के क्रम में जिले में टेक्नो पावर एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्यों की गति बेहद धीमी पायी गयी, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द कार्य पूरा करने को कहा गया है. एजेंसी को नंगे एलटी तार हटाकर एबी केबल तार लगाने का निर्देश दिया गया है. कंपनी द्वारा कुछ नए फीडरों का निर्माण किया जाना था, लेकिन अब तक यह कार्य पूरा नहीं किया गया है. इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पाकुड़ जिले में 40 ट्रांसफर्मर लगाए जाने हैं, लेकिन अभी तक यह कार्य भी अधूरा है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में जनरल मैनेजर राकेश प्रसाद, विद्युत अधीक्षण अभियंता नथन रजक, विद्युत कार्यपालक अभियंता नीतीश कुमार मार्टी, साहिबगंज के विद्युत कार्यपालक अभियंता शंभू नाथ चौधरी, पाकुड़ के विद्युत कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा, सहायक अभियंता गिरधारी सिंह मुंडा, कनीय अभियंता आशीष कुमार पटेल सहित जिले में कार्यरत विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel