महेशपुर. प्रखंड के बीआरसी सभागार में मंगलवार को महेशपुर-वन व टू विद्यालयों की गुरु गोष्ठी हुई. अध्यक्षता बीइइओ सुधा कुमारी ने की. गुरु गोष्टी में विद्यालयों में संचालित पिछले माह एमडीएम की मासिक रिपोर्ट जमा करने, ई-कल्याण छात्रवृत्ति, सावित्री बाई फुले योजना, यू-डाइस प्लस में ड्रॉप बॉक्स के बच्चों को हटाना, छात्रों की उपस्थिति, राज्य स्थापना दिवस, टीएनए पर कई निर्देश दिए. मौके पर बीपीओ श्याम ठाकुर, बीआरपी, सीआरपी घनश्याम चौबे, अकबर अली सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

