नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ कोलकाता में आयोजित रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने हिस्सा लिया और पाकुड़ व आसपास के क्षेत्र से जुड़ी मांगें रेलवे अधिकारियों के समक्ष रखीं. विधायक ने पाकुड़ में शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की. कहा कि इससे क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर रेल सुविधा मिल सकेगी. इसके अलावा उन्होंने रांची-कामाख्या एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में तीन दिन करने, वनांचल एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी कोच जोड़ने तथा पाकुड़ स्टेशन पर एसी वेटिंग हॉल की व्यवस्था की मांग की. बताया कि साहिबगंज से लोको रोड का स्थानांतरण मालदा करने के कारण स्थानीय लोगों में बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस स्थिति से निबटने के लिए उन्होंने साहिबगंज में रेलवे की खाली पड़ी भूमि का उपयोग करते हुए वाशिंग पिट के निर्माण की मांग रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है