पाकुड़िया. हनुमान मंदिर में रविवार की देर शाम रामनवमी महोत्सव की तैयारी को लेकर मंदिर समिति एवं ग्रामीणों की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता शंभु भगत ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष हनुमान मंदिर, पाकुड़िया में रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर मंदिर की सफाई एवं साज-सज्जा आकर्षक ढंग से की जायेगी. मंदिर को इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स एवं सुगंधित फूलों से सजाया जायेगा. बताया गया कि दिन में मंदिर परिसर में ध्वजारोहण किया जायेगा. वहीं शाम को पाकुड़िया बाजार में पारंपरिक अखाड़ा जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस के उपरांत रात्रि में खिचड़ी भंडारा का आयोजन किया जायेगा. जुलूस को शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से निकाले जाने पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय भगत, पंडित अरुण कुमार झा, शंभु भगत, सोनू भगत, सुबोध भगत, मुकेश कुमार यादव, विजय भगत, आलोक कुमार, अंगूर गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

