पाकुड़ नगर. धर्मपुर मोड़ से पाकुड़ तक प्रस्तावित एनएच-333ए पथ परियोजना को लेकर डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में भूमि अधिग्रहण में प्रगति, विवादित मामलों के निष्पादन और 3डी प्रकाशन की स्थिति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कुल 39 मौजों में से 11 मौजा का 3डी प्रकाशन आगामी सोमवार, 14 अप्रैल तक हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि परियोजना से संबंधित सभी विवादित मामलों की सुनवाई कर एक सप्ताह के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करें. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नेशनल हाइवे डिवीजन देवघर के कार्यपालक अभियंता, लिट्टीपाड़ा एवं हिरणपुर अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी तथा भू-अर्जन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है