संवाददाता, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार ने हिरणपुर स्थित कौशल विकास केन्द्र, मोहनपुर का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत की और विभिन्न ट्रेड की प्रगति के संबंध में जानकारी ली. डीसी ने प्रशिक्षण केन्द्र की स्वच्छता, अनुशासन एवं शैक्षणिक व्यवस्था का विस्तृत मूल्यांकन किया. प्रशिक्षकों और कर्मियों से प्रशिक्षण की गुणवत्ता, उपस्थित विद्यार्थियों की प्रगति तथा प्लेसमेंट गतिविधियों से संबंधित विवरण प्राप्त किया गया. इसके अतिरिक्त, डीसी ने कंप्यूटर एवं अंग्रेजी के प्रशिक्षण देने के निर्देश दियक. प्लेसमेंट गतिविधियों पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षित विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री सारथी योजना का मुख्य उद्देश्य है. इस दिशा में शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया. निरीक्षण के उपरांत केंद्र में उपस्थित विद्यार्थियों एवं जरूरतमंद लाभुकों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

