पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने चापाडांगा स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करने, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने, कचरे के समुचित पृथक्करण व परिसर में हरियाली को बढ़ावा देने के निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्लांट परिसर में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

